शहीद भगत सिंह सेवा समिति ने पिछले सात सालों में नशा मुक्ति के क्षेत्र में बहुत ही उल्लेखनीय ,सराहनीय कार्य किये है | रीवा जिले में शहीद भगत सिंह सेवा समिति नशा मुक्ति के क्षेत्र में सबसे अग्रणी संस्था है | जो बिना किसी अनुदान के भी बच्चो को और नौजवानों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करती है |संस्था द्वारा पूरे रीवा जिले में शिविर लगाकर लोगो को नशे से होने वाले दुष्परिणामो के बारे में जानकारी देती है और लोगों को नशे से दूर रहने के लिये लगातार प्रेरित करती है |
Shaheed Bhagat Singh Seva Samiti has done very remarkable and commendable work in the field of de-addiction in the last seven years. Shaheed Bhagat Singh Seva Samiti is the leading organization in the field of de-addiction in Rewa district. Which, even without any grant, inspires children and youth to stay away from drugs. By organizing camps in the entire Rewa district, the organization informs people about the ill effects of drugs and helps people to stay away from drugs. Constantly inspires me.
संस्था नशा मुक्ति के क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय कार्यो के लिए जानी जाती है | संस्था द्वारा लगातार स्कूली और कॉलेजों में भी छात्रों को नशे के दुष्परिणामो की जानकारी दी जाती है | इसके अलावा भी शहर और ग्रामीण क्षेत्रो में भी सभा और शिविर के माध्यम से नशे से दूर रहनें के लिए प्रेरित किया जाता है | संस्था ने अब तक पुरे देश में 11500 ग्यारह हजार पांच सौ लोगो को नशा मुक्त बना चुकी है |संस्था द्वारा लगातार रीवा जिले में नशा मुक्त बनानें के लिए प्रयासरत है |संस्थान अभी तक रीवा ,सतना ,पन्ना छतरपुर ,नौगाव ,टीकमगढ ,झाँसी ,मुरैना ,सागर ,मथुरा और दिल्ली में भी शिविर लगाकर लोगो को नशा मुक्त बनाने के लिए वृहद स्तर में प्रयास किया है |
संस्था लगातार नशा मुक्ति के क्षेत्र में अपने उद्देश्यों को लेकर आगे बढ़ रही है |
The organization is known for its remarkable work in the field of de-addiction. The organization continuously informs students about the ill effects of drug abuse in schools and colleges. Apart from this, people are encouraged to stay away from drugs through meetings and camps in the city and rural areas. Till now the organization has made 11500 eleven thousand five hundred people drug free in the entire country. The organization is continuously making efforts to make Rewa district drug free. Till now the organization has made drug free people in Rewa, Satna, Panna Chhatarpur, Naugaon, Tikamgarh, Jhansi, Efforts have been made on a large scale to make people drug free by organizing camps in Morena, Sagar, Mathura and Delhi.
The organization is continuously moving forward with its objectives in the field of de-addiction.
आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई। आदरणीय रीवा संभाग के कमिश्नर सर आदरणीय रीवा संभाग के पुलिस महानिरीक्षक सर आदरणीय जिला कलेक्टर सर ने हरी झंडी दिखाकर शहीद भगत सिंह सेवा समिति के रथ को रवाना किया। इस अवसर पर डीआईजी सर पुलिस अधीक्षक महोदय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अपर कलेक्टर मैडम एसडीएम मैडम एवं ज्वाइंट डायरेक्टर सर उपस्थित रहे। नशा मुक्त भारत अभियान लगातार 1 वर्ष तक रीवा जिले में चलता रहेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य रीवा जिले को नशा मुक्त बनाना है ।
इस अवसर पर शहीद भगत सिंह सेवा समिति के अध्यक्ष सुजीत द्विवेदी उपस्थित रहे।
©
shaheedbhagatsinghsevasamiti.com,
2019-24 All Rights Reserved.
Design & Developed by - Vindhya Group of Technologies