शहीद भगत सिंह सेवा समिति ने पिछले सात सालों में नशा मुक्ति के क्षेत्र में
शहीद भगत सिंह सेवा समिति ने पिछले सात सालों में नशा मुक्ति के क्षेत्र में बहुत ही उल्लेखनीय ,सराहनीय कार्य किये है | रीवा जिले में शहीद भगत सिंह सेवा समिति नशा मुक्ति के क्षेत्र में सबसे अग्रणी संस्था है | जो बिना किसी अनुदान के भी बच्चो को और नौजवानों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करती है |संस्था द्वारा पूरे रीवा जिले में शिविर लगाकर लोगो को नशे से होने वाले दुष्परिणामो के बारे में जानकारी देती है और लोगों को नशे से दूर रहने के लिये लगातार प्रेरित करती है |
संस्था नशा मुक्ति के क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय कार्यो के लिए जानी जाती है | संस्था द्वारा लगातार स्कूली और कॉलेजों में भी छात्रों को नशे के दुष्परिणामो की जानकारी दी जाती है | इसके अलावा भी शहर और ग्रामीण क्षेत्रो में भी सभा और शिविर के माध्यम से नशे से दूर रहनें के लिए प्रेरित किया जाता है | संस्था ने अब तक पुरे देश में 11500 ग्यारह हजार पांच सौ लोगो को नशा मुक्त बना चुकी है |संस्था द्वारा लगातार रीवा जिले में नशा मुक्त बनानें के लिए प्रयासरत है |संस्थान अभी तक रीवा ,सतना ,पन्ना छतरपुर ,नौगाव ,टीकमगढ ,झाँसी ,मुरैना ,सागर ,मथुरा और दिल्ली में भी शिविर लगाकर लोगो को नशा मुक्त बनाने के लिए वृहद स्तर में प्रयास किया है |
संस्था लगातार नशा मुक्ति के क्षेत्र में अपने उद्देश्यों को लेकर आगे बढ़ रही है |
त्रिवार्षिक प्रगति प्रतिवेदन रिपोर्ट
वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18, 2018-19
शहीद भगत सिंह सेवा समिति एक स्वैच्छिक गैर सरकारी संगठन है | जो पिछले 8 साल से नशामुक्ति के क्षेत्र में लगातार स्वयं के व्यय पर काम कर रहा है |
शहीद भगत सिंह सेवा समिति के द्वारा रीवा जिले के विभिन्न स्थानों में शिविर लगाकर लोगों को समाज में फैली नशाखोरी के विषय में समाज में तेजी से फैलती हुई नशा प्रवृति को रोकने तथा उसके दुष्परिणामों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है | एवं उचित सलाह दी जाती है | जिससे एक स्वास्थ्य समाज एवं नशामुक्ति समाज की स्थापना हो सकेगी |नशे से होने वाली भयंकर बीमारी जैसे –कैंसर ,ब्लडप्रेशर ,आंत में सूजन ,किडनी खराब होना आदि बीमारियों के विषय में बताया जाता है |
नशामुक्ति केंद्र द्वारा नशे से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी जाती है | नशा एक अभिशाप है एक ऐसी सामाजिक बुराई है जिससे मनुष्य की तीन पीढ़िया तबाह व बर्बाद हो जाती है | नशा चाहे कोई भी हो नाश ही करता है | आज भारत की आधी आवादी बीमारी से जूझ रही है अगर समय के रहते लोगों ने अपने आप को सुधारने की कोशिश नहीं की तो आने वाला समय अत्यंत ही विनाशकारी साबित होगा |
राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस
31 मई को प्रतिवर्ष जिले के विभिन्न स्थानों में शिविर लगाकर लोगों को तम्बाकू से होने वाली बीमारियों से अवगत कराया जाता है और लोगों को जागरूकता के माध्यम से तम्बाकू ,बीड़ी ,सिंगरेट ,गांजा जैसे घातक नशे से दूर किया जाता है |
जून अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस
26 जून अंतर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष संस्था द्वारा नशे की अर्थी निकालकर उसका अंतिम संस्कार किया जाता है और लोगों से प्रतिज्ञा फार्म भरवाया जाता है नशे के कारण होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी जाती है | शराब ,सिंगरेट ,तम्बाकू ,गुटका ,नशे की गोलियां ,नशे की सिरप ,नशे के इंजेक्सन से आर्थिक और सामाजिक और शारीरिक नुकसान होता है |
मद्यनिषेध सप्ताह
राष्ट्र पिता महात्मागांधी की जयंती के अवसर पर एक सप्ताह तक रीवा जिले के विभिन्न स्कूलों और कालेजों में जाकर भाषण प्रतियोगिता और बूट पालिस के माध्यम से लोगों को नशे से दूर किया जाता है | और नवजवानों को नशामुक्त समाज बनाने के लिए प्रेरित किया जाता है |
मद्यनिषेध दिवस
30 जनवरी को संस्था द्वारा शहर के अनेक स्थानों में शिविर लगाया जाता है |शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शामिल किया जाता है नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी जाती है नशा हमारे घर परिवार देश और समाज को इस तरह से तबाह कर रहा लोगों को जानकारी दी जाती है आज देश के अन्दर हत्या ,लूट ,बलात्कार जैसे संगीन अपराध सब नशे की देन है |
जागरूकता के लिये बूट पालिस
शहीद भगत सिंह सेवा समिति के द्वारा रीवा जिले के कोठी कम्पाउंड में जागरूकता शिविर लगाया गया | जिससे लोगों को जागरूक के लिये बूट पालिस की गई शहीद भगत सिंह सेवा समिति के द्वारा सिरमौर चौराहा ,कालेज चौराहा ,पड़रा ,बिछिया ,महाजनटोला ,विश्वविद्यालय में बूट पालिस का आयोजन किया गया | और लोगों को नशे से दूर रहने के लिये प्रेरित किया गया |
समिति द्वारा रैली का आयोजन
शहीद भगत सिंह सेवा समिति के द्वारा सिरमौर चौराहा से लेकर रीवा शहर के कालेज चौराहा ,प्रकाश चौराहा ,घोड़ा चौराहा ,खन्ना चौराहा ,जयस्तंभ , बस स्टैण्ड होते हुये कोठी कम्पाउंड शंकर जी के मंदिर में समापन किया गया |जिसमें हजारों लोग शामिल हुये और नशा मुक्त होने की प्रतिज्ञा की |
तीन दिवसीय जागरूकता शिविर
शहीद भगत सिंह सेवा समिति के द्वारा कोठी कम्पाउंड में तीन दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया | जिसमें रीवा शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोग शामिल हुये और नशा न करने की कसम खाई | नशा घर परिवार ,देश और समाज के लिये घातक है नशे के कारण बड़े –बड़े साम्राज्य बड़े –बड़े राजा –महाराजा ,जमींदार ,नशे के कारण मिट्टी में मिल गये |
मादक पदार्थो का होलिका दहन
शहीद भगत सिंह सेवा समिति के द्वारा अग्रसेन चौक में शराब ,कोरेक्स ,बीड़ी ,सिंगरेट ,गुटका ,तम्बाकू ,गांजा की पुड़िया आदि नशे का अंतिम संस्कार किया गया | जिसमें शहर के सैकड़ो युवाओं ने नशा न करने की कसम खाई |
मादक पदार्थों की रैली की अर्थी
शहीद भगत सिंह सेवा समिति दे द्वारा प्रतिवर्ष 31 मई और 26 जून को मादक पदार्थों की अर्थी बनाकर शहर में रैली निकाली जाती है और फिर उसका अंतिम संस्कार किया जाता है | जिसमें सैकड़ो नौजवान शामिल होते हैं और नशा न करने की कसम खाते हैं |
रीवा से दिल्ली के लिये नशामुक्त रैली
शहीद भगत सिंह समिति के द्वारा नौजवानों को जागरूक करने के लिये रीवा ,सतना ,पन्ना ,छतरपुर ,नवगांव ,झांसी ,ग्वालियर ,आगरा ,मथुरा ,पलवल में होते हुये सभा और गोष्टी करते हुये दिल्ली के जंतर –मंतर में 3 दिन तक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया | जिसमें हजारों लोग शामिल हुये और नशामुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया गया |
दिल्ली के लक्ष्मी नगर में जागरूकता के लिये बूट पालिस
शहीद भगत सिंह सेवा समिति के द्वारा दिल्ली के लक्ष्मी नगर में जागरूकता के लिये बूट पालिस का आयोजन किया गया जिसमें कोचिंग करने वाले सैकड़ों छात्र शामिल हुये और नशामुक्त भारत बनाने की प्रतिज्ञा की |
©
shaheedbhagatsinghsevasamiti.com,
2019-24 All Rights Reserved.
Design & Developed by - Vindhya Group of Technologies