About us
शहीद भगत सिंह सेवा समिति ने पिछले सात सालों में नशा मुक्ति के क्षेत्र में बहुत ही उल्लेखनीय ,सराहनीय कार्य किये है | रीवा जिले में शहीद भगत सिंह सेवा समिति नशा मुक्ति के क्षेत्र में सबसे अग्रणी संस्था है | जो बिना किसी अनुदान के भी बच्चो को और नौजवानों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करती है |संस्था द्वारा पूरे रीवा जिले में शिविर लगाकर लोगो को नशे से होने वाले दुष्परिणामो के बारे में जानकारी देती है और लोगों को नशे से दूर रहने के लिये लगातार प्रेरित करती है |
संस्था नशा मुक्ति के क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय कार्यो के लिए जानी जाती है | संस्था द्वारा लगातार स्कूली और कॉलेजों में भी छात्रों को नशे के दुष्परिणामो की जानकारी दी जाती है | इसके अलावा भी शहर और ग्रामीण क्षेत्रो में भी सभा और शिविर के माध्यम से नशे से दूर रहनें के लिए प्रेरित किया जाता है | संस्था ने अब तक पुरे देश में 11500 ग्यारह हजार पांच सौ लोगो को नशा मुक्त बना चुकी है |संस्था द्वारा लगातार रीवा जिले में नशा मुक्त बनानें के लिए प्रयासरत है |संस्थान अभी तक रीवा ,सतना ,पन्ना छतरपुर ,नौगाव ,टीकमगढ ,झाँसी ,मुरैना ,सागर ,मथुरा और दिल्ली में भी शिविर लगाकर लोगो को नशा मुक्त बनाने के लिए वृहद स्तर में प्रयास किया है |
संस्था लगातार नशा मुक्ति के क्षेत्र में अपने उद्देश्यों को लेकर आगे बढ़ रही है |
©
shaheedbhagatsinghsevasamiti.com,
2019-24 All Rights Reserved.
Design & Developed by - Vindhya Group of Technologies