आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई।
आज स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई। आदरणीय रीवा संभाग के कमिश्नर सर आदरणीय रीवा संभाग के पुलिस महानिरीक्षक सर आदरणीय जिला कलेक्टर सर ने हरी झंडी दिखाकर शहीद भगत सिंह सेवा समिति के रथ को रवाना किया। इस अवसर पर डीआईजी सर पुलिस अधीक्षक महोदय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अपर कलेक्टर मैडम एसडीएम मैडम एवं ज्वाइंट डायरेक्टर सर उपस्थित रहे। नशा मुक्त भारत अभियान लगातार 1 वर्ष तक रीवा जिले में चलता रहेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य रीवा जिले को नशा मुक्त बनाना है। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह सेवा समिति के अध्यक्ष सुजीत द्विवेदी उपस्थित रहे।
05 दिवसीय नशामुक्त रैली
शहीद भगत सिंह सेवा समिति के द्वारा 05 दिवसीय रैली का आयोजन किया गया | यह यात्रा रीवा से रायपुर कर्चु0 मनगवां ,देवतालाब ,नईगढ़ी चाकघाट ,त्योंथर ,जवा ,सिरमौर ,सेमरिया से होते हुये गोविन्दगढ़ में समापन किया गया | इस बीच विभिन्न स्कूलों और कालेजों में गोष्ठी और सभा का आयोजन किया गया | जिसमें हजारों छात्र नौजवान शामिल हुये और भारत को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया |
स्वामी विवेकानंद पार्क में बूट पालिस
शहीद भगत सिंह सेवा समिति के द्वारा स्वामी विवेकानंद पार्क में बूट पालिस और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 30 जनवरी मद्यपान दिवस के रूप में मनाया जाता है इस अवसर पर बूट पालिस और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमें ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय के सैकड़ो छात्र शामिल हुये और नशा न करने का संकल्प लिया |
शहीद भगत सिंह सेवा समिति के आगामी प्रोग्राम
शहीद भगत सिंह सेवा समिति के द्वारा आगामी 03 वर्षों में रीवा जिले की 827 ग्राम पंचायतों में नशामुक्त शिविर का आयोजन किया जायेगा | जिसमें हर ग्राम पंचायत से 100 -100 लोगों को नशामुक्त बनाया जायेगा | ताकि पूरे जिले से 82700 लोगों को नशामुक्त किया जा सके |